Credit Cards

कैसे करे सही ETFs का चुनाव? Zerodha ने बताया, निवेश से पहले इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 30 जून 2023 तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस समय 174 से अधिक ETFs मौजूद हैं। ETFs एक तरह का पैसिव इनवेस्टमेंट होता है। इसमें शेयरों के एक समूह में निवेश करने के लिए पैसे इकठ्ठा किया जाता है, जो आमतौर पर किसी इंडेक्स की नकल होता है

अपडेटेड Aug 14, 2023 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
म्यूचुअल फंड की तरह ही, ETFs में भी नियमित रूप से निवेश के लिए SIP बनाने का विकल्प है

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 30 जून 2023 तक के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस समय 174 से अधिक ETFs मौजूद हैं। ETFs एक तरह का पैसिव इनवेस्टमेंट होता है। इसमें शेयरों के एक समूह में निवेश करने के लिए पैसे इकठ्ठा किया जाता है, जो आमतौर पर किसी इंडेक्स की नकल होता है। ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा ने इस बढ़ते ट्रेंड को लेकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है। जीरोधा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, " पिछले 5 सालों में ETFs में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 174 से अधिक ETFs हैं; आप ETFs के साथ आसानी से कम लागत वाला, ग्लोबल स्तर पर डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बना सकते हैं।"

आइए जानते हैं कि जीरोधा के मुताबिक ETFs को खरीदने या बेचने से पहले आपको किन चीजों पर ध्यान रखना चाहिए-

1. ETFs को तुरंत ओपन मार्केट में खरीदे या बेचें नहीं। बाजार खुलने के पहले 15-30 मिनट तक ईटीएफ का ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहता है। लिक्विडिटी की कमी के कारण, इसके भाव में तेज उतार-चढ़ाव आ सकता है। इसलिए बेहतर है कि बाजार खुलने के समय इसे खरीदना या बेचने से दूर रहे हैं।"


2. हमेशा लिमिट ऑर्डर का इस्तेमाल करें। ETFs की संख्या बढ़ी है, लेकिन इनमें से अधितक के वॉल्यूम काफी कम है। अधिकतर वॉल्यूम सिर्फ लोकप्रिय ETFs में ही केंद्रित है। अगर आप मार्केट प्राइस पर कोई ऑर्डर देते हैं, तो आपका ऑर्डर पिछले ट्रेड वैल्यू से बहुत दूर की कीमतों पर लागू हो सकता है। इसलिए, हमेशा लिमिट ऑर्डर का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें- कमजोर नतीजे ने बिगाड़ी चाल, 11% टूटा Nykaa, अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

3. वोलैटाइल मार्केट में सावधानी पूर्वक ट्रेड करें। उतार-चढ़ाव भरे बाजार में, ETFs अक्सर बहुत सारे कारणों के चलते भारी प्रीमियम और डिस्काउंट पर ट्रेड कर सकते हैं। ETFs को ट्रेड करते समय, इंडिकेटिव नेट एसेट्स वैल्यू (iNAV) के करीब कीमत का लक्ष्य रखना अहम है।

4. सभी ETFs में नियमित ट्रेडिंग नहीं होती हैं। ETFs निवेश का फैसला लेते समय सिर्फ एक दिन की ट्रेडिंग वॉल्यूम का नहीं, बल्कि ऐतिहासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम का आकलन करना जरूरी है।

5. म्यूचुअल फंड की तरह ही, ETFs में भी नियमित रूप से निवेश करने के लिए एक सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) बनाने का विकल्प है।

कुछ चुनिंदा ETFs के पिछले 3 सालों के रिटर्न को आप नीचे देख सकते हैं-

ETFs 1-साल का रिटर्न 2-साल का रिटर्न 3-साल का रिटर्न
Nippon ETF PSU Bank BeES 58.95% 40.39% 47.49%
Kotak PSU Bank ETF 58.91% 40.29% 47.37%
CPSE Exchange Traded Fund 35.55% 35.33% 38.85%
11.52% 10.81% 20.74%
UTI S&P BSE Sensex ETFETF
Motilal MOSt Oswal Midcap 100 ETF 23.91% 18.28% 32.99%
Nippon ETF Dividend Opportunities 20.67% 15.13% 24.35%
Nippon ETF Infra BeES 20.01% 15.8% 23.47%


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।