29 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में देश के कई हिस्सों में बैंकों की 2 दिन से ज्यादा छुट्टी रह सकती है। इसकी वजह है कि नए सप्ताह में दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशहरा का उत्सव आ रहा है। इन मौकों पर बैंकों में छुट्टी रहती है। सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी बंद रह सकते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि देश में हर जगह बैंक बंद रहें। अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग हिस्सों में बैंकों की छुट्टी रह सकती है।
देश के कुछ इलाकों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहे सकते हैं। वहीं कुछ जगह लगातार 5 दिन की भी छुट्टी रह सकती है आइए जानते हैं कि नए हफ्ते में रविवार के अलावा और कौन से दिन कहां बैंक बंद रहेंगे...
29 सितंबर: महा सप्तमी/दुर्गा पूजा- त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल में बैंक बंद
30 सितंबर: महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा- त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद
1 अक्टूबर: नवरात्रि खत्म/महा नवमी/दशहरा/आयुधपूजा, विजयादशमी/दुर्गा पूजा- त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, नगालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय में बैंक बंद
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती/दशहरा/विजयादशमी/दुर्गा पूजा/श्री श्री शंकरदेव का जम्नोत्सव- देश में हर जगह बैंक बंद
3 अक्टूबर: दुर्गा पूजा- सिक्किम में बैंक बंद
4 अक्टूबर: दुर्गा पूजा- सिक्किम में बैंक बंद
5 अक्टूबर: रविवार को पूरे देश में बैंक बंद
चालू रहेगी मोबाइल और नेट बैंकिंग
बैंकों की छुट्टी वाले दिन बैंक ब्रांच बंद रहती हैं। लेकिन यूपीआई, नेट बैंकिंग सर्विसेज चालू रहती हैं। इसके अलावा एटीएम भी ऑपरेशनल रहते हैं यानि कि आप कैश निकाल सकते हैं। लेकिन लंबी छुट्टियों के चलते हो सकता है कि कहीं-कहीं आपको एटीएम में कैश खत्म होने का सामना करना पड़े।इसलिए पहले से ही तैयारी रखें ताकि बैंक हॉलिडे के दौरान दिक्कत न हो