Franklin Templeton Mutual Fund : फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (MF) ने अब तक 6 बंद स्कीम के यूनिट होल्डर्स को 27000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाए हैं। फंड हाउस ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। यह राशि 23 अप्रैल 2020 तक 6 स्कीम में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का लगभग 107.51 फीसदी है। फंड हाउस ने इस दिन यूनिट भुनाने का दबाव और बांड बाजार में नकदी की कमी का हवाला देते हुए इन सभी स्कीम को बंद कर दिया था।
फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रवक्ता का बयान
फ्रैंकलिन टेम्पलटन के प्रवक्ता ने कहा कि केवल शॉर्ट टर्म इनकम प्लान में कुछ छोटी संपत्तियां हैं, जिन्हें बेचना पड़ा। बयान में कहा गया कि जब इन स्कीम को बंद करने का निर्णय लिया गया, तो AUM के तहत इसमें 25,215 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।
इन 6 स्कीम में फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं।
कंपनी ने सीनियर मैनेजमेंट में की नई नियुक्तियां
एक अलग बयान में फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने अपनी इंडिया AMC फिक्स्ड इनकम टीम और अल्टरनेटिव बिजनेस में सीनियर मैनेजमेंट से जुड़ी नियुक्तियों की घोषणा की। राहुल गोस्वामी को फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया की फिक्स्ड इनकम टीम का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया गया है। फिक्स्ड इनकम फंड के वर्तमान CIO संतोष कामथ फ्रैंकलिन टेम्पलटन अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट और CIO के रूप में एक नई भूमिका निभाएंगे। ये नियुक्तियां आय यानी 1 अगस्त से प्रभावी हो गई हैं।