फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे अच्छी और भरोसेमंद निवेश और बचत योजनाओं में से एक मानी जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि एफडी योजनाओं में निवेश पर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है। पिछले कुछ दिनों में कई सारे सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंकों ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है। ऐसे में अगर आप भी एफडी में अपनै पैसा जमा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अलग अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना भी जरूरी है। आइये जानते हैं ICICI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और HDFC बैंक की तरफ से दी जाने वाली एफडी ब्याज दरों के बारे में।
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर सालाना 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है। वहीं बुजुर्गों को एक्स्ट्रा .50 बीपीएस के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 9 महीने से लेकर 1 साल तक की एफडी पर 6 फीसदी और बुजुर्गों को 6.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है। वहीं 1 साल से 15 महीने से कम की एफडी पर आम नागरिकों को 6.60 फीसदी और बुजुर्गों को 7.10 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। जबकि 15 महीने से 18 महीने तक की एफडी पर आम नागरिकों को 7.10 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। यह बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम नागरिकों को 7 फीसदी और बुजुर्गों को 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है।
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम 3 फीसदी और 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है। वहीं बुजुर्गों को एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा मिलता है। यह बैंक 290 दिन से लेकर 1 साल से कम के समय पर अपने ग्राहकों को 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर करता है। बुजुर्गों को इस अवधि पर 6.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है। वहीं 1 साल से 389 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70 फीसदी और बुजुर्गों को 7.20 फीसदी के हिसाब से इंचटरेस्ट का फायदा मिलता है। बैंक 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 7 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर करता है। बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए आम जनता को 6.90 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है।
पंजाब नेशनल बैंक मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। बुजुर्गों को आम नागरिकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है। यह बैंक 271 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर आम नागरिकों को 5.80 फीसदी और बुजुर्गों को 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करता है। वहीं 1 साल की एफडी पर इंटरेस्ट आम नागरिकों के लिए 6.80 फीसदी और बुजुर्गों के लिए 7.30 फीसदी है। 444 दिन की एफडी पर आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी और बुजुर्गों के लिए 7.75 फीसदी है।