Get App

IDBI बैंक ने सीमित अवधि के लिए लॉन्च की स्पेशल FD स्कीम, जानें पैसे लगाने पर किस हिसाब से मिलेगा रिटर्न

IDBI बैंक ने केवल सीमित अवधि के लिए 15 अगस्त, 2023 तक 375 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी स्कीम को लॉन्च किया है। इसके अलावा बैंक "444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी भी ऑफर कर रहा हैय़ इस खास एफडी स्कीम में ग्राहकों को 7.65% से लेकर 7.75% सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर किया जाता है। आईडीबीआई बैंक ने 13 फरवरी को 444 दिनों की "अमृत महोत्सव एफडी" को लॉन्च किया था

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 4:06 PM
IDBI बैंक ने सीमित अवधि के लिए लॉन्च की स्पेशल FD स्कीम, जानें पैसे लगाने पर किस हिसाब से मिलेगा रिटर्न
IDBI बैंक ने केवल सीमित अवधि के लिए एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) को शुरू किया है

IDBI बैंक ने केवल सीमित अवधि के लिए एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) को शुरू किया है। इस खास एफडी स्कीम की अवधि 375 दिनों की होगी और यह 14 जुलाई 2023 से ही प्रभावी हो गई है। 375 दिनों की इस स्पेशल मेच्योरिटी पीरियड की एफडी पर IDBI बैंक अपने आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 7.60 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम अमृत महोत्सव एफडी रखा गया है और यह स्कीम 15 अगस्त 2023 तक वैलिड रहेगी।

IDBI बैंक ने शुरू की खास एफडी स्कीम

IDBI बैंक ने केवल सीमित अवधि के लिए 15 अगस्त, 2023 तक 375 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी स्कीम को लॉन्च किया है। इसके अलावा बैंक "444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी भी ऑफर कर रहा है। इस खास एफडी स्कीम में ग्राहकों को 7.65% से लेकर 7.75% सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर किया जाता है। आईडीबीआई बैंक ने 13 फरवरी को 444 दिनों की "अमृत महोत्सव एफडी" को लॉन्च किया था।

SBI होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर दे रहा है रियायत, जानें कब तक उठा सकते हैं इसका फायदा

क्या है IDBI बैंक की एफडी पर इंटरेस्ट रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें