Credit Cards

सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़े काम की है IDBI बैंक की ये स्पेशल FD स्कीम, मिलता है ज्यादा ब्याज का फायदा

IDBI बैंक पिछले ही साल यानी अप्रैल 2022 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजना का ऐलान किया था। IDBI बैंक की इस खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को आम ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर का फायदा मिल रहा है। इसके तहत वे लोग जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है और 80 साल से कम है फायदा उठा सकते हैं

अपडेटेड Mar 05, 2023 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़े काम की है IDBI बैंक की ये स्पेशल FD स्कीम, मिलता है ज्यादा ब्याज का फायदा

मौजूदा वक्त में कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों ही अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा ब्याज दरों का फायदा दे रहे हैं। इन बढ़ी हुई ब्याज दरों का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को मिल रहा है। कई सारे बैंक सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को आम ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे है। इसी कड़ी में IDBI बैंक का नाम भी शामिल है।

IDBI बैंक ने शुरू की है खास स्कीम

IDBI बैंक ने पिछले ही साल यानी अप्रैल 2022 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजना का ऐलान किया था। IDBI बैंक की इस खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को आम ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर का फायदा मिल रहा है। इसके तहत वे लोग जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है और 80 साल से कम है फायदा उठा सकते हैं।

रिटायरमेंट प्लानिंग के साथ टैक्स-बेनेफिट भी चाहते हैं? NPS हैं बढ़िया ऑप्शन


क्या है मेच्योरिटी पीरियड और इंटरेस्ट रेट

आईडीबीआई नमन वरिष्ठ नागरिक जमा के तहत मेच्योरिटी पीरियड मिनिमम एक साल और मैक्सिमम 10 सालों का है। अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक की कटेगरी में आते हैं और आपको भी अपने जमा किए गए पैसों पर ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा चाहिए तो आप जल्द से जल्द इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर ब्याज की बात की जाए तो वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 0.50% प्रति वर्ष की मौजूदा अतिरिक्त दर से 0.25% की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। इससे फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला कुल ब्याज दर 75 बीपीएस का हो जाएगा।

कितनी है मिनमम डिपॉजिट की रकम

बता दें कि IDBI बैंक की इस योजना के तहत जमा की मिनिमम रकम 10,000 रुपये तय की गई है। आप इसमें मेच्योरिटी पीरियड से पहले भी अपना पैसा निकाल सकते हैं हालांकि इसके लिए आपसे 1% का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।