Get App

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र खुलवानें का ये है तरीका, जानें डिटेल्स

Post Office Scheme: सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) फायदेमंद साबित हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 2:37 PM
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र खुलवानें का ये है तरीका, जानें डिटेल्स
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र खुलवानें का ये है तरीका, जानें डिटेल्स

Post Office Scheme: ज्यादातर निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जो बेहतर रिटर्न भी दे और साथ में निवेश सुरक्षित भी रहे और वहां कोई जोखिम न रहे। सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। यह पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में से एक है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। किसान विकास पत्र में 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रही है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र कैसे खोल सकते हैं।

इंडिया पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक, पोस्ट आफिस की इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने का है। इस अवधि में निवेशक का पैसा दोगुना हो जाएगा। यानी 10 साल 4 महीने में निवेशकों पैसा दोगुना हो जाता है। इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होता है। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है, यानी इसमें रिस्क बिल्कुल भी नहीं है।

सर्टिफिकेट के तौर पर जारी

किसान विकास पत्र (KVP) में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश किया जाता है। आप इस सर्टिफिकेट को 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के रूप में खरीद सकते हैं। ये सार्टिफिकेट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें