सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की 2020-21 सीरीज VI ने निवेशकों को मालामाल किया है। यह सीरीज 8 सितंबर, 2020 को आई थी। इसमें सोने की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम तय थी। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसके लिए तय समय से पहले रिडेम्प्शन के वास्ते 10,610 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तय की है। यह 3-5 सितंबर के बीच 999 प्योरिटी के गोल्ड के एवरेज प्राइस पर आधारित है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) इसे पब्लिश करता है।