Get App

इस गोल्ड बॉन्ड ने निवेशकों का पैसा सिर्फ 5 साल में दोगुना किया, सोने की कीमतों में उछाल का असर

एसजीबी की 2020-21 सीरीज VI में निवेश करने वाले लोग मैच्योरिटी से पहले अपने पैसे निकाल सकते थे। 6 सितंबर को इसके लिए रिडेम्प्शन विंडो खुला था। इस सीरीज के निवेशकों का पैसा पांच साल में दोगुना हो गया है। इतना ही नहीं, कैपिटल गेंस के अलावा इनवेस्टर्स को निवेश की अवधि के दौरान सालाना 2.5 फीसदी का इंटरेस्ट भी मिलता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 6:33 PM
इस गोल्ड बॉन्ड ने निवेशकों का पैसा सिर्फ 5 साल में दोगुना किया, सोने की कीमतों में उछाल का असर
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 8 साल में मैच्योर हो जाता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की 2020-21 सीरीज VI ने निवेशकों को मालामाल किया है। यह सीरीज 8 सितंबर, 2020 को आई थी। इसमें सोने की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम तय थी। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसके लिए तय समय से पहले रिडेम्प्शन के वास्ते 10,610 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तय की है। यह 3-5 सितंबर के बीच 999 प्योरिटी के गोल्ड के एवरेज प्राइस पर आधारित है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) इसे पब्लिश करता है।

तय समय से पहले रिडेम्प्श विंडो 6 सितंबर को खुला था

SGB की 2020-21 सीरीज VI में निवेश करने वाले लोग मैच्योरिटी से पहले अपने पैसे निकाल सकते थे। 6 सितंबर को इसके लिए रिडेम्प्शन विंडो खुला था। इस सीरीज के निवेशकों का पैसा पांच साल में दोगुना हो गया है। इतना ही नहीं, कैपिटल गेंस के अलावा इनवेस्टर्स को निवेश की अवधि के दौरान सालाना 2.5 फीसदी का इंटरेस्ट भी मिलेगा। जिन निवेशकों ने 6 सितंबर को रिडेम्प्श विंडो का इस्तेमाल नहीं किया उन्हें अगले रिडेम्प्शन विंडो का इंतजार करना होगा।

8 साल में मैच्योर हो जाता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें