Credit Cards

LIC की इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख रुपये, जानिये कितना करना होगा इनवेस्टमेंट

LIC Jeevan Labh: एलआईसी की इस पॉलिसी में सेफ्टी और सेविंग दोनों का बेनिफिट मिलता है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है कि इस पॉलिसी में इनवेस्ट करने पर मेच्योरिटी के वक्त एकमुश्त रकम का फायदा मिलता है। LIC की इस पॉलिसी में आपको हर महीने केवल 7,572 रुपये की बचत करनी होगी। इसके बदले में आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ पाएंगे। यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान और गैर-लिंक्ड योजना है। इसके अलावा इस पॉलिसी में खाता खुलवाने वाले की मृत्यु के बाद उसके परिवार को वित्तीय सहायता भी दी जाती है

अपडेटेड May 16, 2023 पर 9:43 PM
Story continues below Advertisement
LIC Jeevan Labh: एलआईसी की इस पॉलिसी में सेफ्टी और सेविंग दोनों का बेनिफिट मिलता है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं में लगभग हर एक आयु वर्ग वालों के लिए पॉलिसी मौजूद है। इन्हीं पॉलिसी में से एक पॉलिसी है LIC जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी। एलआईसी की इस पॉलिसी में सेफ्टी और सेविंग दोनों का बेनिफिट मिलता है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है कि इस पॉलिसी में इनवेस्ट करने पर मेच्योरिटी के वक्त एकमुश्त रकम का फायदा मिलता है।

मेच्योरिटी के वक्त मिलेंगे 54 लाख रुपये

LIC की इस पॉलिसी में आपको हर महीने केवल 7,572 रुपये की बचत करनी होगी। इसके बदले में आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ पाएंगे। यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान और गैर-लिंक्ड योजना है। इसके अलावा इस पॉलिसी में खाता खुलवाने वाले की मृत्यु के बाद उसके परिवार को वित्तीय सहायता भी दी जाती है। वहीं मेच्योरिटी के वक्त पॉलिसी धारक को काफी मोटा पैसा मिलता है। इस योजना के तहत निवेशक अपनी मर्जी से प्रीमियम की रकम और अवधि को चुन सकते हैं।


मिलेगा लाखों का रिटर्न

एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी में निवेश करने की मिनिमम एज 18 साल है और इसमें अधिकतम 59 साल तक इनवेस्ट कर सकते हैं। मान लिया जाए कि कोई 25 साल की आयु में इस पॉलिसी को लेता है तो उसे इसमें हर महीने 7,572 रुपये या फिर रोज के 252 रुपये जमा करने होंगे। यानी इस हिसाब से सालाना के 90,867 रुपये जमा हो जाएंगे। इस तरह से इस पॉलिसी में करीब 20 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर पॉलिसी होल्डर को 54 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप एलआईसी की इस योजना में पैसा लगाते हैं तो आपको मेच्योरिटी पर रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का फायदा भी मिलेगा।

ITR Filings: इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया ऑफलाइन आईटीआर-2 फॉर्म, जानें कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल

क्या है इस योजना की खासियत

LIC की इस योजना के तहत कोई भी 8 से 59 साल के बीच का नागरिक निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी के तहत बीमा धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर पाएंगे। मेच्योरिटी का पैसा 16 से 25 साल पर मिलेगा। 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो। वहीं अगर पॉलिसी के दौरान किसी भी वजह से पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो फिर नॉमिनी को इसका फायदा दिया जाता है। इसके अलावा नॉमिनी को बोनस के साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी एलआईसी की तरफ से मिलेगा। पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जाता है. इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बीमा राशि वापस कर दी जाती है, बशर्ते पॉलसी ब्रेक नहीं हुई हो और सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।