सरकार की तरफ से कम कमाई वाले लोगों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में आप बेहद ही छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको काफी शानदार इंटरेस्ट का फायदा भी मिलेगा। इन छोटी बचत योजनाओं का संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इस साल के बजट में सरकार ने एक और स्मॉल सेविंग पोस्ट ऑफिस योजना को शुरू किया था। निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के दौरान महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) का ऐलान किया था। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में।
क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC)
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) की घोषणा 2023-24 के बजट में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए की गई थी और इसे लड़कियों सहित महिलाओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में दो साल की अवधि के लिए फ्लेकेसिबल इनवेस्टमेंट और 2 लाख रुपये की मैक्सिमम लिमिट के साथ आंशिक निकासी और हर तीन महीने पर चक्रवृद्धि आधार पर इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा।
कब तक वैलिड रहेगी ये योजना
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। अगर इस योजना में दिए जाने वाले ब्याज की बात करें तो इसमें ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में ग्राहकों को 7.5 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जाएगा।
कैसे कर सकते हैं इस योजना के लिए अप्लाई
वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र, 2023 के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की है और यह योजना 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध कराई गई है। आप किसी भी डाकघर से जाकर इस योजना में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। साथ ही, राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता योजना, 2019 में भी बदलाव किया गया है। अब इस योजना में अधिकतम निवेश सीमा को 4 लाख पचास हजार रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दिया गया है। सिंगल अकाउंट के लिए इनवेस्टमेंट लिमिट 9 लाख रुपये है जबकि ज्वाइंट अकाउंट के लिए यह 15 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम में भी इनवेस्टमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है।