Credit Cards

MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में होती है हर महीने कमाई, जानिए कौन खुलवा सकता है अकाउंट

MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है इस पर किसी भी तरह का कोई भी जोखिम नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस लोगों को अलग अलग तरह की योजनाओं की पेशकश भी करता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में अपना पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम (MIS) में अपना पैसा लगा सकते हैं

अपडेटेड Sep 02, 2023 पर 6:29 PM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस लोगों को अलग अलग तरह के स्मॉल सेविंग स्कीम की पेशकश करता है। इन्ही स्कीमों में से नेशनल मंथली सेविंग स्कीम (MIS) भी एक योजना है

अगर आप सेविंग और इनवेस्टमेंट (Saving And Investment) के लिहाज से अपना पैसा कहीं पर इनवेस्ट करना चाह रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है इस पर किसी भी तरह का कोई भी जोखिम नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस लोगों को अलग अलग तरह की योजनाओं की पेशकश भी करता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में अपना पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम (MIS) में अपना पैसा लगा सकते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस MIS

पोस्ट ऑफिस लोगों को अलग अलग तरह के स्मॉल सेविंग स्कीम की पेशकश करता है। इन्ही स्कीमों में से नेशनल मंथली सेविंग स्कीम (MIS) भी एक योजना है। इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने ब्याज के तौर पर कमाई का फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 1000 रुपये से भी अपना खाता खुलवा सकते हैं। वहीं सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख और जॉइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं।

Axis Bank ने 10 बीपीएस तक घटाया एफडी पर इंटरेस्ट रेट, जानें अब किस हिसाब से मिलेगा आपको रिटर्न


क्या है इंटरेस्ट रेट

आप पोस्ट ऑफिस की इस योजना में एक साल के बाद से भी अपना अकाउंट बंद करवा सकते हैं। हालांकि उस स्थिति में आपकी जमा रकम का 2 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। इस योजना में कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक फिलहाल मंथली सेविंग में 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। इस योजना में खाता खुलवाने की तारीख से एक महीने के पूरे होने के बाद आपको ब्याज का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। आपको हर महीने खाता खुलवाने की तारीख पर ब्याज का फायदा दिया जाएगा। जिससे आपकी हर महीने कमाई होती रहेगी। योजना में लॉकइन पीरियड 5 सालों का है। जिसे कि 5-5 सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।