पैसों को बिना जोखिम वाली योजनाओं में करना है जमा, आपके लिए बेस्ट हैं ये 10 सराकरी स्कीम, मिलेंगे कई सारे फायदे
अगर आप बिना कोई जोखिम लिए ही अपने पैसों को कहीं पर लगाना चाहते हैं तो सरकारी बचत और निवेश योजनाएं आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें आपका पैसा बाजार रिस्क से पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। साथ ही आपको बेहतर इंटरेस्ट रेट पर रिटर्न भी मिल जाता है। इन योजनाओं में महिलाओं, किसानों, सीनियर सिटीजन्स और आम आदमी सभी के लिए बराबर से फायदे समाए होते हैं
अगर आप बिना कोई जोखिम लिए ही अपने पैसों को कहीं पर लगाना चाहते हैं तो सरकारी बचत और निवेश योजनाएं आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती हैं
हर किसी के लिए अपने पैसों का सही मैनजमेंट बेहद ही ज्यादा जरूरी होता है। अपने पैसों के सही मैनेजमेंट के लिए हम अपने पैसों को कुछ सेविंग स्कीम और कुछ इनवेस्टमेंट स्कीम में लागते हैं। हालांकि बाजार की इनवेस्टमेंट स्कीम और सेविंग स्कीम में कुछ रिस्क भी जुड़ा होता है। ऐसे में अगर आप बिना कोई जोखिम लिए ही अपने पैसों को कहीं पर लगाना चाहते हैं तो सरकारी बचत और निवेश योजनाएं आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें आपका पैसा बाजार रिस्क से पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। साथ ही आपको बेहतर इंटरेस्ट रेट पर रिटर्न भी मिल जाता है। इन योजनाओं में महिलाओं, किसानों, सीनियर सिटीजन्स और आम आदमी सभी के लिए बराबर से फायदे समाए होते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं 10 सरकारी योजनाओं के बारे में।
नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम (MIS)
यह योजना पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जाती है। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको हर महीने ब्याज का फायदा मिलता है। इस सरकारी स्कीम में आप 1000 रुपये के गुणक के साथ मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस सरकारी योजना में मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। वहीं इस सरकारी स्कीम में आपको 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD)
इस योजना का संचालन पोस्ट ऑफिस के द्वारा किया जा रहा है। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपने पैसे को जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये से अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में पैसा जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है। साथ ही यह योजना इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत ब्याज में कटौती का फायदा भी देती है। योजना में 1 साल पर 6.80 फीसदी, दो साल पर 6.90 फीसदी, 3 साल पर 7 फीसगी और 5 साल के जमा पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना को खास तौर पर सीनियर सिटीजन्स को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो 60 साल से ऊपर के हैं अपना पैसा लगा सकते हैं। यह स्कीम इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत ब्याज में कटौती का फायदा भी देती है। इस तिमाही के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत 1000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना तहत पैसा जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। फिलहाल यह योजना आपको 7.7 फीसदी तक का सालाना ब्याज ऑफर करती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF)
पोस्ट ऑफिस की यह योजना लंबे समय के लिए अपना पैसा जमा करने के लिए सबसे बेहतर स्कीमों में से एक है। योजना का मेच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। मेच्योरिटी पीरियड के खत्म होने के बाद इसे और पांच सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना में एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। साथ ही यह योजना भी इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स में छूट ऑफर करती है। योजना के तहत इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी सालाना है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू किया गया है। स्कीम के तहत इनवेस्टमेंट की मिनिमम रकम 250 रुपये और मैक्सिमम रकम 1.5 लाख रुपये है। इस स्कीम में किसी बालिका के 10 साल के होने से पहले खाता खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम भी इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-C के तहत टैक्स में कटौती ऑफर करती है। वहीं अगर ब्याज की बात करें तो योजना के तहत सालाना 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
इस योजना को इस साल के बजट में लॉन्च किया गया था। इसे खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। यह योजना फिलहाल 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है। इस योजना में 2 साल के लिए 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
किसान विकास पत्र (KVP)
पोस्ट ऑफिस की तरफ से इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें जमा किया गया पैसा एक वक्त के बाद दोगुना हो जाता है। इस योजना को खास तौर पर किसानों के लिए चलाया गया है। हालांकि इस योजना के तहत कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत सालाना 7.5 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है।
रेकरिंग डिपॉजिट सेविंग स्कीम
इस योजना में मिनिमम मंथली 100 रुपये जमा किये जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। इस स्कीम में पैसा जमा करने वालों को हर तिमाही पर कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है।
डाकघर बचत खाता
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से अपना अकाउंट खोला जा सकता है। साथ ही इस योजना में इनवेस्ट करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। खाते में 10,000 रुपये तक का इंटरेस्ट इनकम टैक्स ऐक्ट के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में आय से कटौती के लिए योग्य है। इसमें आपको सालाना 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।