Get App

Mutual Fund : हाइब्रिड स्कीम में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी, जून तिमाही में 14000 करोड़ रुपये का निवेश

Mutual Fund : आंकड़ों के अनुसार, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में जून तिमाही में 14021 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों में इन फंड्स से निवेशकों ने निकासी की थी। जून तिमाही में हाइब्रिड फंड्स के एसेट बेस (AUM) और फोलियो (निवेशक खाते) की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 30, 2023 पर 8:03 PM
Mutual Fund : हाइब्रिड स्कीम में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी, जून तिमाही में 14000 करोड़ रुपये का निवेश
लगातार तीन तिमाहियों में निकासी के बाद हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को फिर आकर्षित करना शुरू कर दिया है।

Mutual Fund : लगातार तीन तिमाहियों में निकासी के बाद हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को फिर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। डेट फंड्स पर टैक्सेशन में हालिया बदलाव के बाद जून तिमाही में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम को 14000 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हाइब्रिड स्कीम में आए 10084 करोड़ रुपये के निवेश से कहीं अधिक है। हाइब्रिड फंड म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत आम तौर पर इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज दोनों में और कभी-कभी सोने जैसी अन्य एसेट कैटेगरी में निवेश किया जाता है।

इसके पहले 3 तिमाहियों में हुई थी निकासी

आंकड़ों के अनुसार, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में जून तिमाही में 14021 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों में इन फंड्स से निवेशकों ने निकासी की थी। निवेशकों ने मार्च तिमाही में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड से 7420 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 7041 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 14436 करोड़ रुपये निकाले थे। जून तिमाही में निवेश दिसंबर 2021 तिमाही के बाद सबसे अधिक है। तब इन स्कीम में 20422 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें