Mutual Fund : लगातार तीन तिमाहियों में निकासी के बाद हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को फिर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। डेट फंड्स पर टैक्सेशन में हालिया बदलाव के बाद जून तिमाही में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम को 14000 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हाइब्रिड स्कीम में आए 10084 करोड़ रुपये के निवेश से कहीं अधिक है। हाइब्रिड फंड म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत आम तौर पर इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज दोनों में और कभी-कभी सोने जैसी अन्य एसेट कैटेगरी में निवेश किया जाता है।