Get App

वरिष्ठ नागरिकों के लिए म्युचुअल फंड: सही हैं या नहीं? यहां जानें इस बारे में सब कुछ

Mutual Funds Sahi Hai (म्युचुअल फंड सही है) की ओर से, 'Nivesh ka Sahi Kadam' की पेशकश

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 7:02 PM
वरिष्ठ नागरिकों के लिए म्युचुअल फंड: सही हैं या नहीं? यहां जानें इस बारे में सब कुछ

ऐसा माना जाता है कि पूरी ज़िंदगी की मेहनत का फल रिटायरमेंट है। इन सालों में आप सुकून के साथ ज़िंदगी का लुत्फ़ ले सकते हैं। यही वो समय है जब आपकी ज़िंदगी की आर्थिक प्राथमिकताएं बदल जाती हैं - स्थायी आय, सुरक्षा और सुकून की ज़रूरत होती है। आज निवेश के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं और उनमें से अपने लिए सही विकल्पों का चुनाव करें, तो आपकी ज़िंदगी खुशियों से भर सकती है। आज के दौर की अच्छी बात यह है कि वरिष्ठ नागरिकों के पास भी निवेश के लिए कई सारे विकल्प हैं, ताकि ज़िंदगी के सुनहरे पल वाकई में सुकूनदेह बने रहें। आइए यहां जानते हैं कुछ सबसे अच्छे विकल्प कौन से हैं। हमारा फ़ोकस खास तौर पर म्युचुअल फंड पर है। जब आप सोच-समझकर निवेश का फ़ैसला लेते हैं, तो “Nivesh ka Sahi Kadam” हकीकत बन जाता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प

1. सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)

● क्या है यह योजना: यह एक सरकारी योजना है और खास तौर पर 60 साल या उससे ज़्यादा उम्र के नागरिकों के लिए ही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें