NPS Scheme: सरकार की तरफ से साल 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए खास तौर पर राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को शुरू किया गया था। यह योजना सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के वक्त फायदा देने के लिए शुरू की गई थी। हालांकि साल 2009 में इस योजना को दूसरे सभी लोगों को शामिल करने का फैसला किया गया था। NPS सरकार और पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपेंट अथॉरिटी की तरफ से चलाई जाती है। इसे रिटायरमेंट के लिए एक लंबी अवधि वाली योजना के तौर पर डिजाइन किया गया है जिसमें आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं।