अगर आप अपने पैसों को निवेश और बचत के लिहाज से कहीं पर लगाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Saving Scheme) सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं की सबसे खास बात ये है कि इनमें निवेश बाजार जोखिमों से पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। ऐसे में आप इन योजनाओं में निवेश करके करोड़पति भी बन सकते हैं। इस योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल।