आज के वक्त में पैसों की सेविंग्स हर किसी के लिए बेहद ही जरूरी है। हमारे बचाए गए पैसे ही बुरे वक्त में हमारे काम आते हैं। अगर आप अपने बचाए गए पैसों को इनवेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं और उस पर कोई जोखिम भी नहीं लेना है तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं आपके लिए बेस्ट हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस की कई योजनाओं में बैंक से ज्यादा ब्याज और टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। इसी तरह से पोस्ट ऑफिस ने वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को ध्यान में रखकर एक ऐसी ही योजना शुरू की है। इस योजना का नाम सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम है। आइये जनाते हैं इस योजना की पूरी डिटेल।
सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम
सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम एक सरकारी बचत योजना है। जिस वजह से इसमें इनवेस्ट किए गए पैसों पर किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है। जिसमें 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसके अलावा 55 साल साल से 60 साल के बीच के वे व्यक्ति जो रिटायर हो चुके हैं वे भी इसमें निवेश कर सकते हैं।
मिलता है ज्यादा ब्याज और टैक्स में छूट का फायदा
बता दें कि मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन्स स्कीम पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस योजना में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। अगर आप सीनियर सिटिजन्स स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। हालांकि इस पर मिलने वाले ब्याज पर एक सीमा के बाद टीडीएस कटता हौ और इसे आय में शामिल किया जाता है। इस योजना की मेच्योरिटी अवधि 5 साल की है। मेच्योरिटी के बाद एक साल के भीतर इसे तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। मेच्योरिटी के बाद पैसे निकालने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। इस योजना में आप एक बार में न्यूनतम एक हाजर रुपये अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।