Credit Cards

PPF स्कीम पर इंटरेस्ट बढ़ाएगी सरकार? 30 सितंबर को होगा स्मॉल सेविंग स्कीम पर बड़ा फैसला

ऐसी संभावना है कि सरकार 30 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (PPF Scheme) पर ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है। पीपीएफ स्कीम पर अप्रैल 2020 से ब्याज दरों को बदला नहीं गया है। फिलहाल इस योजना पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। सरकार की तरफ से हर तीसरे महीने छोटी बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज दर में बदलाव किया जाता है

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 7:44 PM
Story continues below Advertisement
ऐसी संभावना है कि सरकार 30 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (PPF Scheme) पर ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है

सरकार इस महीने यानी सितंबर के आखिर में स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) के इंटरेस्ट रेट में बदलाव करने की समीक्षा करेगी। ऐसी संभावना है कि सरकार 30 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (PPF Scheme) पर ब्याज दरों में बदलाव कर सकती है। पीपीएफ स्कीम पर अप्रैल 2020 से ब्याज दरों को बदला नहीं गया है। फिलहाल इस योजना पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिल रहा है। सरकार की तरफ से हर तीसरे महीने छोटी बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज दर में बदलाव किया जाता है।

क्या सरकार बढ़ाएगी PPF पर इंटरेस्ट रेट

कुछ एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि वित्त मंत्रालय अक्टूबर से नवंबर की तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खातों के लिए चालू ब्याज दर को सितंबर 2023 तक 7.10 फीसदी पर रख सकता है। हर एक तिमाही पर लागू की गई ब्याज दरें साल के अंत में निवेशक के पीपीएफ खाते में जमा की जाती है।


क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को लेकर एक्सपर्ट्स यह सुझाव देते हैं कि इसमें आपको साल के शुरुआत में ही निवेश कर देना चाहिए। जिससे कि आपको साल भर ब्याज का फायदा मिलता रहता है। एक्सपर्ट्स सुझाव देते हैं कि ज्यादा रिटर्न पाने के लिए आपको हर महीने की 5 तारीख से पहले इशमें एक तय रकम डाल देना चाहिए। जिससे कि आपको पूरे महीने ब्याज का फायदा मिलता रहे। यह स्कीम निवेशकों को उनकी जमा की गई रकम पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने की सुविधा भी देती है।

SBI की खास स्कीम में निवेश करने के लिए बचें हैं सिर्फ 10 दिन, तुरंत उठाएं मौके का फायदा

PPF में मिलता है टैक्स बेनिफिट

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह योजना पैसा जमा करने वालों को टैक्स बेनिफिट भी ऑफर करती है। यह योजना निवेशकों को 1.5 लाख तक के सालाना निवेश पर धारा 80सी के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट देती है। इसके अलावा मेच्योरिटी के वक्त हासिल हुई रकम भी टैक्स फ्री है। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा 30 सितंबर, 2023 को होनी है। नई ब्याज दरें वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर-नवंबर तिमाही के लिए लागू होंगी। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 30 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।