SBI की खास स्कीम में निवेश करने के लिए बचें हैं सिर्फ 10 दिन, तुरंत उठाएं मौके का फायदा

SBI Bank Senior Citizens FD Scheme: सीनियर सिटीजन लोग निवेश के लिए बहुत अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते। अगर आप भी एफडी में लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो एसबीआई की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) आपके काम आ सकती है

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
SBI की खास योजना में निवेश करने के लिए बचे हैं 10 दिन।

SBI Bank Senior Citizens FD Scheme: सीनियर सिटीजन लोग निवेश के लिए बहुत अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते। अगर आप भी एफडी में लंबे समय के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो एसबीआई की वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) आपके काम आ सकती है। बुजुर्गों को ये योजना 5 साल के निवेश पर अच्छा रिटर्न ऑफर कर रही है। बुजर्गों के पास इस योजना में निवेश के लिे 10 दिन का समय ही बचा है। एसबीआई की ये योजना 30 सितंबर 2023 को बंद हो रही है। हालांकि, अभी तक बैंक की तरफ से डेट एक्सटेंड करने को लेकर कोई मैसेज नहीं आया है।

SBI WeCare स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस खास एफडी स्कीम में ग्राहक 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की यह योजना सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रही है। इस एफडी स्कीम में न्यूनतम निवेश करके आप 5 साल और 10 साल में ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। SBI WeCare FD पर 50bps यानी 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। फिलहाल एसबीआई की यह एफडी स्कीम 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है।


रेगुलर एफडी पर इतना मिल रहा है ब्याज

एसबीआई की रेगुलर एफडी में ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक के पीरियड के लिए 3.50% और 7.50% के बीच है। वहीं इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसमें टीडीएस काटा जाता है। आईटी नियमों के अनुसार कर कटौती से छूट के लिए निवेशक फॉर्म 15H/15G जमा कर सकते हैं।एसबीआई वीकेयर स्पेशल एफडी योजना की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों को कोविड के समय में उनके पैसे को सुरक्षित रखने के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था। यह एफडी योजना लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी योजना है।

Share Market: निवेशकों के ₹2.5 लाख करोड़ स्वाहा, यूएस फेड के फैसले से सहमा बाजार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2023 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।