पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ अवधियों वाली एफडी पर जहां इंटरेस्ट को बढ़ाया है तो वहीं कुछ पर ब्याज दरों को कम भी कर दिया गया है। यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक 444 दिनों की एफडी पर ब्याज को बढ़ाया गया है। वहीं 666 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक 444 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 6.80 फीसदी से बढ़ा कर 7.25 फीसदी की कर दी गई है। जबकि 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी से घटा कर 7.05 फीसदी कर दी गई है। आम जनता के लिए 444 दिनों के कार्यकाल पर एफडी की इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी कर दी गई है। वहीं बुजुर्गों को 444 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी कर दी गई है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन्स को इसी दिन की अवधि पर 8.05 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
कितने दिनों की एफडी पर मिल रहा है कितना ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक 7 से 14 दिनों की एफडी पर आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी और बुजुर्गों को 4 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 15 दिन से 29 दिन और 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम जनता के लिए 3.50 फीसदी और सीनियर सीटीजन्स को 4 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। 46 दिन से 90 दिन और 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर आम जनता को 4.50 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स को 5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक 180 दिन से 270 की एफडी पर आम आदमियों को 5.50 फीसदी और बुजुर्गों को 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम आदमियों को 5.80 फीसदी और बुजुर्गों को 6.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
1 साल से ज्यादा की एफडी पर कितना है ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक आम जनता को 1 साल की एफडी पर 6.80 फीसदी और बुजुर्गों को 7.30 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 1 साल से 599 दिन की एफडी पर आम जनता को 6.80 फीसदी और बुजुर्गों को 7.30 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक 444 दिनों की एफडी पर आम जनता को 7.25 फीसदी बुजुर्गों को 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। पीएनबी 445-665 दिन की एफडी पर आम जनता को 6.80 फीसदी और बुजुर्गों को 7.30 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। यह बैंक 666 दिन की एफडी पर आम जनता को 7.05 फीसदी और बुजुर्गों को 7.55 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 667 दिन- 2 साल की एफडी पर आम जनता को 6.80 फीसदी और बुजुर्गों को 7.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 2 साल से 3 साल की एफडी पर आम जनता को यह बैंक 7 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह बैंक 3 से 5 साल की एफडी पर आम जनता को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स 7 फीसदी और 5-10 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.30 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर किया जा रहा है।