Get App

Gurugram-Noida में मौजूद घरों के रेंटल इनकम में हो रहा इजाफा, ये शहर भी है लिस्ट में

देश के प्रमुख शहरों में किराया लगातार बढ़ रहा है रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख शहरों में औसत किराया बढ़ गया है और रेंटल इनकम भी लगातार बढ़ रही है आंकड़ों से पता चला कि जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 4.45 प्रतिशत की रेंटल इनकम के साथ बेंगलुरु सूची में सबसे ऊपर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 9:40 PM
Gurugram-Noida में मौजूद घरों के रेंटल इनकम में हो रहा इजाफा, ये शहर भी है लिस्ट में
रेंटल इनकम में इजाफा देखने को मिला है।

देश में कई जगह ऐसी हैं, जहां रहना लोगों को काफी महंगा पड़ता है। वहीं इनमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल है। इसके साथ ही दिल्ली के करीब स्थित गुरुग्राम और नोएडा में भी काफी आबादी रेंट पर रहती है। इसके साथ ही इन इलाकों में रेंटल इनकम में ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले कुछ सालों में रेंटल इनकम में सुधार हुआ है। इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी अब सामने आए हैं। इन शहरों में लगातार घरों का किराया भी बढ़ रहा है, जिससे रेंटल इनकम बढ़ रही है।

रेंटल इनकम में इजाफा

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के नोएडा में कई आवासीय संपत्तियां मौजूद है, जिनसे लोग रेंटल इनकम हासिल करते हैं। इन जगहों पर स्थित आवासीय संपत्तियों से रेंटल इनकम में पिछले कुछ वर्षों के दौरान सुधार हुआ है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के अनुसार बीती मार्च तिमाही के दौरान इसमें क्रमशः 4.1 प्रतिशत और 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

संपत्ति में इंवेस्टमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें