देश में कई जगह ऐसी हैं, जहां रहना लोगों को काफी महंगा पड़ता है। वहीं इनमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल है। इसके साथ ही दिल्ली के करीब स्थित गुरुग्राम और नोएडा में भी काफी आबादी रेंट पर रहती है। इसके साथ ही इन इलाकों में रेंटल इनकम में ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले कुछ सालों में रेंटल इनकम में सुधार हुआ है। इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी अब सामने आए हैं। इन शहरों में लगातार घरों का किराया भी बढ़ रहा है, जिससे रेंटल इनकम बढ़ रही है।