भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश (SBI Amrit Kalash) योजना की डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। एसबीआई के जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 400 दिनों की अवधि वाली अमृत कलश योजना में आवेदन करने की डेट लिमिट को आगे बढ़ा दिया गया है। एसबीआई अमृत कलश योजना की डेट को आगे बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इससे पहले इस योजना में इनवेस्ट करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 थी।
कब लॉन्च की गई थी ये स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस स्पेशल एफडी अमृत कलश योजना को 15 फरवरी, 2023 के दिन अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। अमृत कलश जमा योजना घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मंथली, क्वाटर्ली या फिर छमाही आधार पर इंटरेस्ट मिलता है। वहीं टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है।
क्या है अमृत कलश योजना में इंटरेस्ट रेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अमृत कलश योजना में आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 7.6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा। एसबीआई की यह योजना 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए मान्य है। निवेश के लिए एसबीआई की यह स्कीम 31 दिसंबर 2023 तक के लिए ओपन है। इस समय तक कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन इसमें निवेश कर सकता है।
साथ में मिलती हैं ये सेवाएं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अमृत कलश योजना के बदले में आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। वहीं 400 दिनों की अवधि से पहले अमृत कलश एफडी में पैसा निकालने पर बैंक लागू दर से 0.50 फीसदी से 1 फीसदी ब्याज जुर्माने के तौर पर काट सकता है।