Credit Cards

SBI FD या फिर पोस्ट ऑफिस TD, जानें कहां पैसे जमा करने पर आपको मिलेगा ज्यादा का फायदा

अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह लगाना चाह रहे हैं तो आप देशके सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (FD Scheme) में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी अपना पैसा जमा करा सकते हैं। आइये इन दोनों की ही तुलना करके देख लेते हैं कि कहां पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है

अपडेटेड Jul 22, 2023 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
अपने पैसों को सही तरीके से इनवेस्ट करना और उनकी सेविंग करना (Saving and Investment) बेहद जरूरी है

अपने पैसों को सही तरीके से इनवेस्ट करना और उनकी सेविंग करना (Saving and Investment) बेहद जरूरी है। लोग किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए अपने पैसों को बैंक एफडी (Bank FD) में निवेश करते हैं। पिछले कुछ समय में लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा भी दिया है। इसके अलावा आप अपने पैसों को कुछ खास तरह की सरकारी स्कीम में भी लगा सकते हैं। इनमें भी आपको काफी अच्छे इंटरेस्ट रेट पर काफी शानदार रिटर्न मिलता है। अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह लगाना चाह रहे हैं तो आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (FD Scheme) में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी अपना पैसा जमा करा सकते हैं। आइये इन दोनों की ही तुलना करके देख लेते हैं कि कहां पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही 2023 के लिए डाकघर की कुछ चुनिंदा स्कीमों पर ब्याज को बढ़ा दिया है। बढ़ोतरी के बाद, 1 साल की जमा पर 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, 2 साल की जमा पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, 3 साल की जमा पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी और 5 साल की जमा पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। ध्यान दें कि 5-वर्षीय टीडी के तहत निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के लाभ के लिए योग्य है।

इन दो प्राइवेट स्मॉल बैंकों ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, अब पैसे जमा करने पर मिलेगा 9 फीसदी के हिसाब से रिटर्न


SBI FD इंटरेस्ट रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर आम नागरिकों को 3 फीसदी से 7 फीसदी के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। वहीं बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश योजना पर बैंक 400 दिनों की अवधि पर 7.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। एक साल से दो साल से कम के बीच मेच्योर होने वाली जमा पर, एसबीआई 6.80 प्रतिशत का इंटरेस्ट ऑफर करता है। दो साल से तीन साल से कम के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी की ब्याज दर देता है। बैंक तीन साल से पांच साल से कम अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर देता है।

मेच्योरिटी से पहले बंद करने के नियम

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक पैसा जमा करने की तारीख से अगले छह महीने तक आप टाइम डिपॉजिट स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि अगर आप अपना खाता 6 महीने के बाद या फिर 1 साल से पहले बंद करते हैं तो इस पर आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के हिसाब से ब्याज मिलेगा। वहीं एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, "5 लाख रुपये तक की एफडी के लिए, समय से पहले निकासी पर जुर्माना 0.50 प्रतिशत (सभी अवधि) होगा। 5 लाख रुपये से अधिक की सावधि जमा के लिए, लागू जुर्माना 1 प्रतिशत (सभी अवधि) होगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।