पिछले कुछ महीनों के दौरान देश के लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। ऐसे में अब फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों को पहले के मुकाबले ज्यादा रिटर्न का फायदा भी मिल रहा है। जिस वजह से अब एफडी अच्छे रिटर्न के लिहाज से एक काफी बेहतर निवेश ऑप्शन साबित हो सकती है। ऐसे में आपको अलग अलग बैंकों की एफडी रेट्स को भी चेक कर लेना चाहिए। ताकि आप यह समझ सकें कि कहां पर पैसा जमा करने पर आपको सबसे ज्यादा बेनिफिट मिल रहा है। चलिए हम HDFC बैंक, ऐक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एफडी रेट्स के बीच तुलना करके देखते हैं कि कहां पर हमें सबसे बेहतर रिटर्न मिल रहा है।
7 दिन से 14 दिन और 15 दिन से 29 दिन की एफडी के लिए आम ग्राहकों को 3.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन्स को 3.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। वहीं 30 दिन से 45 दिन, 61 दिन से 89 दिन और 90 दिन से 6 महीने की एफडी पर आम ग्राहकों को 4.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है। 9 महीने से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर आम ग्राहकों को 6 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। 1 साल से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.60 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है। 15 महीने से लेकर 19 महीने तक की एफडी पर आम जनता को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। 18 महीने से लेकर 21 महीने तक की, 21 महीने से लेकर 2 साल की, 2 साल 11 महीने से लेकर 3 साल तक की और 3 साल से लेकर चाल साल सात महीने तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर भी ग्राहकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है।
7 दिन से 14 दिन, 15 दिन से 29 दिन और 30 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी के लिए आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन्स दोनों को 3.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। वहीं 46 दिन से लेकर 60 दिन की एफडी पर आम ग्राहकों और सीनियर सिटीजन्स दोनों को 4 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। 3 महीने से 4 महीने तक, 4 महीने से 5 महीने तक और 5 महीने से 6 महीने तक की एफडी पर बैंक 4.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 6 महीने से 7 महीने तक की, 7 महीने से 8 महीने तक की और 9 महीने से 10 महीने तक की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 9 महीने से लेकर 10 महीने तक की, 10 महीने से लेकर 11 महीने तक की, 11 महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन तक की और 11 महीने 25 दिन से लेकर 1 साल तक की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 6 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.25 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 1 साल से 1 साल 4 दिन तक की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 1 साल 5 दिन से लेकर 1 साल 11 दिन तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.55 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। वहीं अब यह बैंक 30 महीने 3 साल, 3 साल से 5 साल और 5 साल से 10 क की एफडी पर आम ग्राहकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दे रहा है।
SBI 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 3 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 3.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 4.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दे रहा है। 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर बैंक आम ग्राहकों को 5.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 5.75 फीसदी के हिसाब से रिटर्न ऑफर कर रहा है। 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 6.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर एसबीआई आम ग्राहकों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.30 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर यह बैंक आम ग्राहकों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी तक का इंटरेस्ट दे रहा है। 3 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर यह बैंक आम नागरिकों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दे रहा है। जबकि 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.50 पीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है।