निवेश और सेविंग (Investment and saving) के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अबसे अच्छे ऑप्शंस में से एक है। आरडी में आप हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं। जिसके बदले में आपकी जमा रकम पर आपको एक निश्चित ब्याज दिया जाता है। भारत में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर्स के बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस की तरफ से भी आरडी की सुविधा दी जाती है। ऐसे में आइये भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पोस्ट ऑफिस की तरफ से दी जानी वाली आरडी स्कीम के बारे में।
SBI अपने ग्राहकों के लिए 1 साल से लेकर 10 साल तक के वक्त के लिए आरडी की सुविधा दे रहा है। फिलहाल यह आम जनता को 6.5 से लेकर 7 फीसदी और बुजुर्गों को 7 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी के हिसाब के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। यह इंटरेस्ट रेट 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं। SBI अपने ग्राहकों को 1 साल से 2 साल से कम वक्त में आम नागरिकों 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.30 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा देती है। वहीं 2 साल से 3 साल से कम के समय के लिए यह आम नागरिकों को 7 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं 3 साल से 5 साल तक के वक्त के लिए 6.50 फीसदी और बुजुर्गों को 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा रे रहा है। जबकि 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर एसबीआई आम नागरिकों को 6.50 फीसदी और बुजुर्गों को 7.50 के हिसाब का इंटरेस्ट देता है।
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के साथ आता है। इसमें आप मिनिमम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं। हालांकि इसमें सीनियर सिटीजन्स को एक्सट्रा ब्याज का फायदा नहीं मिलता है। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है। पोस्ट ऑफिस पर दिए जाने वाले ब्याज पर ब्याज पर टीडीएस काटा जाता है। इस पर 10 फीसदी के हिसाब से टीडीएस काटा जाता है। अगर पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर दिया जाने 10,000 रुपये से ज्यादा है तो टीडीएस काटा जाता है।