अगर आप सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आते हैं और अपने पैसों को कहीं पर जमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) और पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS) काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। कई सारे बैंकों ने इस वक्त अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट्स को बढ़ा दिया है। इसके अलावा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को आम तौर पर 25-50 बेस प्वाइंट ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा देते हैं। वहीं सीनियर सिटीजन्स स्कीम में भी वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। ऐसे में आइये जान लेते हैं कि सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम और बैंक एफडी दोनों में से कहां पर वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा फायदा मिल रहा है?
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS) एक सरकारी योजना है। इसमें जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) के तहत 5 लाख रुपये तक की सावधि जमा का बीमा किया जाता है। इस योजना का संचालन पोस्ट ऑफिस करती है। फिलहाल इस योजना में 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। वहीं यह योजना जमाकर्ताओं को इनकम टैक्स ऐक्ट 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी देती है।
सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक की एफडी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50% तक इंटरेस्ट रेट देता है। एसबीआई वी-केयर जमा योजना पर, कार्यकाल 5 वर्ष से 10 वर्ष तक होता है, ब्याज दर 7.50% है। वहीं HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी पर 5 साल 1 दिन से 10 साल की सावधि जमा अवधि पर 7.75% तक ब्याज दर देता है। बैंक 4 साल 7 महीने - 55 महीने के कार्यकाल पर 7.75% का सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट भी देता है। जबकि ICICI गोल्डन इयर्स एफडी पर 5 साल 1 दिन से 10 साल की सावधि जमा अवधि पर 7.60% तक ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष की अवधि पर 7.50% की ब्याज दर प्रदान करता है। एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 18 महीने से 5 साल के बीच की अवधि में 7.75% से 8.00% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। यस बैंक 15 महीने से 5 साल तक के कार्यकाल के लिए 7.75% से 8.25% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। 8.25% की उच्चतम ब्याज दर 18 महीने से 36 महीने से कम की पेशकश की जाती है और 7.75% 36 महीने से 120 महीने से कम के कार्यकाल पर अर्जित की जाती है।