इस साल (2022) शेयर बाजार (Stock Markets) में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा है। बीते दो महीने में BSE Sensex और NIFTY 50 में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। अगर साल 2022 में देखें तो दोनों ही सूचकांक 7-7 फीसदी लुढ़क चुके हैं। बीते दो महीने में BSE Midcap और BSE Smallcap क्रमश: 9 फीसदी और 11 फीसदी गिर चुके हैं।
