Get App

Market Volatility: आपको अपनी इक्विटी स्कीम को जारी रखना चाहिए या एग्जिट करना चाहिए?

बीते दो महीने में BSE Sensex और NIFTY 50 में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। अगर साल 2022 में देखें तो दोनों ही सूचकांक 7-7 फीसदी लुढ़क चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2022 पर 2:00 PM
Market Volatility: आपको अपनी इक्विटी स्कीम को जारी रखना चाहिए या एग्जिट करना चाहिए?

इस साल (2022) शेयर बाजार (Stock Markets) में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा है। बीते दो महीने में BSE Sensex और NIFTY 50 में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। अगर साल 2022 में देखें तो दोनों ही सूचकांक 7-7 फीसदी लुढ़क चुके हैं। बीते दो महीने में BSE Midcap और BSE Smallcap क्रमश: 9 फीसदी और 11 फीसदी गिर चुके हैं।

स्टॉक मार्केट्स में आई गिरावट का असर म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीमों के रिटर्न पर पड़ा है। डायवर्सिफायड म्यूचुअल फंड में स्मॉल फंड कैटेगरी की स्कीमों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। इस साल अब तक इस कैटेगरी का औसत रिटर्न 10 फीसदी तक घट गया है। मिडकैप कैटेगरी में सात फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। लार्ज कैप कैटेगरी में 5 फीसदी तक गिरावट है।

यह भी पढ़ें : LIC के लॉस के बारे में एमडी राज कुमार ने बताया यह प्लान

अब तक म्यूचुअल फंड्स के निवेशकों का रिटर्न पिछले साल जैसा नहीं रहा है। पिछले साल इन तीनों कैटेगरी का रिटर्न 24 से 63 फीसदी के बीच रहा था। स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि India VIX इस साल अब तक 28 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें