टैक्स सेविंग इनवेस्टमेंट के लिए 31 मार्च की समयसीमा खत्म होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं और टैक्सपेयर्स ऐसी कुछ पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम की तरफ देख रहे हैं, जिनके जरिये इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है। इन स्कीमों में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि एकाउंट (SSA), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और 5 साल की पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट शामिल हैं।