मार्च के महीने को बीतने में अब केवल लगभग एक हफ्ते का ही वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में इनवेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो यह अपडेट आपके लिए बेहद ही ज्यादा जरूरी हो जाती है। कई सारे बैंक इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आए हैं। इन स्पेशल एफडी स्कीमों में बैंक के ग्राहकों को ज्यदा इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। लेकिन जानने वाली बात ये है इन स्पेशल एफडी स्कीमों में आप मार्च के अंत तक ही अपना पैसा डाल सकते हैं। आइये डालते हैं अक नजर उन बैंकों की लिस्ट पर जहां आप एफडी पर ज्यादा इंटरेस्ट का बेनिफिट हासिल कर सकते हैं।
सिनियर सिटीजन्स के लिए HDFC Bank FD
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल सीनियर सिटीजन्स केयर एफडी को शुरू किया था। इस स्कीम की शुरुआत 18 मई 2020 को हुई थी। इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2023 को खत्म होने वाली है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 0.25 बीपीएस एक्स्ट्रा इंटरेस्ट का बेनिफिट दिया जा रहा है। इस प्लान में 10 साल के लिए ग्राहकों को सालाना 7.75 फीसदी इंटरेस्ट का बेनिफिट मिलता है।
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा दे रहा है। एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम अमृतकलश एफडी स्कीम रखा गया है। इस स्पेशल एफडी स्कीम में आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है।
IDBI सीनियर सिटीजन्स एफडी
IDBI बैंक ने अप्रैल 2022 में अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल IDBI नमन सिनियर सिटीजन्स डिपॉजिट स्कीम नाम की एफडी योजना को शुरू किया था। इस योजना का लक्ष्य सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा देना है। इस योजना में एफडी की टाइम लिमिट 10 साल की है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को एक्सट्रा 0.50 फीसदी इंटरेस्ट का फायदा भी दिया जा रहा है। 10 साल की एफडी पर यह बैंक 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए 555 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम इंड शक्ति की पेशकश कर रहा है। 555 दिनों की इस एफडी में आम ग्राहकों को सात फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। योजना के तहत इनवेस्टमेंट करने की मिनिमम लिमिट 5,000 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 2 करोड़ रुपये तय की गई है।
पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए चार स्पेशल एफडी स्कीम को शुरू की है। यह बैंक 300 दिनों की एफडी के लिए 7.5 फीसदी इंटरेस्ट और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए यह बैंक 8.35 फीसदी इंटरेस्ट की सुविधा लेकर आया है। इस बैंक के भी स्पेशल एफडी की मियाद 31 मार्च को ही खत्म हो रही है।