Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने बचाएं सिर्फ 500 रुपये, बेटी की शादी के लिए जमा हो जाएंगे 2.5 लाख से ज्यादा

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कोई भी अभिभावक अपनी बेटी का अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 8:50 AM
Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने बचाएं सिर्फ 500 रुपये, बेटी की शादी के लिए जमा हो जाएंगे 2.5 लाख से ज्यादा
बेटी के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर योजनाओं में से एक है।

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं तो बेशक उसके बेहतर भविष्य के लिए कुछ निवेश (Investing for daughter) करने की सोच रहे होंगे। पहला विकल्प लोगों के सामने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आता है। इस योजना को सरकार ने बेटियों के लिए शुरू किया था। यह एक ऐसी योजना जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। इस योजना से आप अपनी बेटी की शादी या हाएर एजुकेशन के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें ब्‍याज भी अन्‍य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है। अन्य स्माल सेविंग स्कीम्स (small savings schemes) के मुकाबले में इसमें बेहतर रिटर्न मिलता है।

सरकार सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रही है। एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं। वहीं अकाउंट ओपन होने के बाद अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 का निवेश नहीं किया जाता है तो 50 रुपये का जुर्माना लग जाएगा। इस सरकारी योजना में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। बेटी की 21 साल की उम्र होने पर यह योजना मैच्योर हो जाएगी। इस योजना में आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना होता है। अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं। जबकि बेटी को 21 साल की उम्र तक ब्याज मिलता रहेगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना और SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड में निवेश, जानिए कहां मिल रहा है बेहतर रिटर्न

कितना मिलेगा रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें