Sukanya Samriddhi Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे लोगों की ना सिर्फ आमदनी बढ़ रही है बल्कि उन्हें अपने निवेश पर गांरटीड रिटर्न के साथ टैक्स छूट का फायदा भी मिल रहा है। ऐसी ही एक कमाल की योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), जिससे आपको हर साल तय रिटर्न मिलेगा। फिलहाल इस स्कीम पर इंटरेस्ट रेट 7.6% है। सरकार हर तीन महीने के बाद सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) सहित तमाम छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) का ब्याज दर तय करती है। इस स्कीम की खासियत है कि यह खाता सिर्फ बेटियों के नाम पर ही खुलवाया जा सकता है। बेटी की शादी हो या उसकी पढ़ाई, मकसद चाहे जो भी हो यह स्कीम पूरी तरह कारगर है। अगर आप एकमुश्त रकम नहीं जुटा पाते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) में निवेश कर सकते हैं।