प्राइवेट सेक्टर के स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने 1-5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में 49 से 160 बेस प्वाइंट का इजाफा किया है। जिसके बाद अब इस बैंक के सामान्य ग्राहकों को 4 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट 4.50 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी तक है।
सेविंग अकाउंट पर भी मिल रहा 7 फीसदी तक ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने कहा कि अब सामान्य ग्राहक भी 5 साल की एफडी पर 9.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट हासिल कर सकते हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.60 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। वहीं बैंक अपने सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को 5 लाख से 2 करोड़ रुपये के स्लैब पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। यह नई इंटरेस्ट रेट 5 मई 2023 से ही लागू की जा चुकी है।
अलग अलग अवधि पर क्या है इंटरेस्ट रेट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 1 साल की एफडी पर 6.85 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं 1 से 2 साल की एफडी पर 8.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है। वहीं 999 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 9 फीसदी है। जबकि 5 साल की अवधि पर ब्याज 9.10 फीसदी है। वहीं 32 महीने 27 दिन से 3 साल और 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी तक जाती है।
सीनियर सिटीजन्स के लिए क्या है इंटरेस्ट रेट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) में बुजुर्गों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.35% है। वहीं 3 साल से कम और 5 साल से कम की अवधि पर इंटरेस्ट रेट 7.25% है। इसके अलावा, 32 महीने 27 दिन से 3 साल और 5 साल से 10 साल के कार्यकाल पर 7.75% ब्याज दर की पेशकश की जाती है। 5 साल की एफडी पर यह बैंक बुजु्र्गों को 9.60 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है।