Credit Cards

NPS से पैसे निकालने से जुड़े नियमों में जल्द होंगे बदलाव, PFRDA के चेयरमैन ने बताया क्या है प्लान

सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान एनपीएस सब्सक्राइबर्स को 75 साल की आयु तक पीरियोडिक विड्रॉल का विकल्प चुनने की अनुमति देगी। सदस्य मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना निकासी का विकल्प चुन सकते हैं। PFRDA ने इसमें एंट्री की आयु बढ़ाकर 70 साल और इससे निकलने की उम्र 75 साल कर दी है

अपडेटेड Jun 18, 2023 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने एक सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान लाने की योजना बनाई है।

Systematic Withdrawal Plan : पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने एक सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान लाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पेंशन खाताधारकों को 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने यह जानकारी दी है। मोहंती ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह काफी शुरुआती चरण में है। उम्मीद है कि अगली तिमाही के अंत यानी सितंबर तक हम इस तरह की योजना ला पाएंगे।’’

नई योजना से होंगे ये फायदे

अभी राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के सदस्य 60 वर्ष की आयु के बाद रिटायरमेंट कॉर्पस का 60 फीसदी तक एकमुश्त राशि के रूप में निकालते हैं, जबकि शेष 40 फीसदी फंड अनिवार्य रूप से ‘एन्यूटी’ (हर साल भुगतान की जाने वाली निश्चित राशि) में चला जाता है। लेकिन सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान एनपीएस सब्सक्राइबर्स को 75 साल की आयु तक पीरियोडिक विड्रॉल का विकल्प चुनने की अनुमति देगी। सदस्य मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना निकासी का विकल्प चुन सकते हैं।


मोहंती ने और क्या कहा

मोहंती ने कहा, ‘‘कई लोगों ने अनुरोध किया है कि हम कॉर्पस के साथ बने क्यों नहीं रह सकते। जब मेरा पैसा मुझे अच्छा प्रतिफल दे रहा है, तो मैं एन्यूटी क्यों लूं। मैं अपना पैसा मासिक या तिमाही आधार पर निकालना चाहूंगा। अभी हम ऐसा विकल्प नहीं दे सकते। ऐसे में हम इस तरह के किसी उत्पाद का विचार कर रहे हैं।’’

पीएफआरडीए ने लोगों की ‘दीर्घायु’ को देखते हुए इसमें प्रवेश की आयु बढ़ाकर 70 साल और इससे निकलने की उम्र 75 साल कर दी है। पीएफआरडीए कानून में प्रस्तावित संशोधन के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा, ‘‘हमने सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं। और संशोधन में हमने जो एक अहम सुझाव दिया है वह अल्टरनेट पेंशन प्रोडक्ट का है।’’

पेंशन स्कीम्स के AUM में उछाल

उन्होंने कहा कि पेंशन स्कीम्स में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर जाएंगी। इसकी वजह अंशधारकों का नियमित योगदान है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और एनपीएस लाइट सहित AUM बढ़कर 9.58 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगभग 9.5 लाख करोड़ रुपये के एयूएम तक पहुंच गए हैं। इसलिए किसी को आश्चर्य नहीं होगा कि चालू वित्त वर्ष के मध्य तक हमारा एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाए।’’ उन्होंने कहा कि यह कई अन्य बातों पर निर्भर करता है। इनमें कोष को मिलने वाला ‘रिटर्न’ और बाजार का प्रदर्शन शामिल है।

एनपीएस में 9.29 लाख करोड़ रुपये

मोहंती ने बताया कि 9.58 लाख करोड़ रुपये में से एनपीएस के कोष का आकार 9.29 लाख करोड़ रुपये है। शेष 28,538 करोड़ रुपये अटल पेंशन योजना का कोष है। उन्होंने कहा कि एनपीएस के तहत अंशधारकों की संख्या पिछले साल ही 10 लाख को पार कर चुकी है। ‘‘इस साल हमें अंशधारकों की संख्या 13 लाख के पार जाने की उम्मीद है।’’

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।