Credit Cards

Tata Capital ने फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स में निवेश के लिए जुटाये 955 करोड़

टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड I ने 2012 में 411 करोड़ रुपये जुटाए थे और उसके बाद अब फिर से फंड रेजिंग हो रही है

अपडेटेड Mar 28, 2022 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
TCHF II मुख्य रूप से पूरे भारत में हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज से संबंधित कंपनियों में इक्विटी पोजीशन लेगी

टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने सोमवार को हेल्थकेयर कंपनियों में निवेश करने के लिए एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी द्वारा 955 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की। टाटा कैपिटल के एक बयान में कहा गया है कि टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड II (टीसीएचएफ II) (Tata Capital Healthcare Fund II (TCHF II) ने अंतिम रूप से 955 करोड़ रुपये या 126 मिलियन डॉलर निवेशक कमिटमेंट्स को हासिल कर लिया है।

यह पेशकश टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड I का फॉलो-अप है, जिसने 2012 में 411 करोड़ रुपये जुटाए थे।

स्टेटमेंट में कहा गया है कि दूसरे फंड ने कुछ ग्लोबल फार्मा, मेडिकल इक्यूपमेंट कंपनियों, डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और बड़े यूरोपीय इंस्टीट्यूशंस सहित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय और रणनीतिक इंस्टीट्यूशंस से कमिटमेंट्स प्राप्त किया है। वहीं भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत कोष के जरिये भी पैसा भी दिया है। .


इसके मैनेजिंग पार्टनर विशालाक्षी चंद्रमौली (managing partner Visalakshi Chandramouli) ने कहा कि TCHF II मुख्य रूप से हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज से संबंधित कंपनियों में इक्विटी पोजीशन लेगी, जिनका कारोबार पूरे भारत में है।

Dealing Rooms Check: 1 स्टॉक में FIIs और दूसरे में DIIs ने की खरीदारी, ब्रोकरेजेस ने भी कराई बाईंग

चंद्रमौली ने विस्तार से बताया कि नए फंड की लगभग 60 प्रतिशत रकम घरेलू हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज कंजम्पशन की थीम पर फोकस होगी, बाकी की रकम विश्व के बाजारों में प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की डिलीवरी करने के जरिये हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज सक्षमता वाली कंपनियों पर फोकस रहेगी।

इसके पार्टनर वामेश चोवातिया (Vamesh Chovatia) नए फंड ने पहले ही तीन कंपनियों Linux Pharma (घरेलू फार्मा फॉर्मूलेशन), Atulaya Healthcare (डायग्नोस्टिक सर्विसेज) और Deeptek Inc (डिजिटल हेल्थ) को पैसा दिया है और जल्द ही चौथे निवेश की घोषणा करने की उम्मीद है।

Chovatia ने कहा कि इसमें डील्स की एक पाइपलाइन है और आने वाले महीनों में डील का मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।