Credit Cards

Post office की इन योजनाओं पर मिलता है टैक्स बेनिफिट, बैंक एफडी से ज्यादा है इंटरेस्ट रेट

पोस्ट ऑफिस की कई सारी योजनाओं पर इन दिनों बैंक एफडी में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा फायदा मिलता है। इसके अलावा इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें आपको टैक्स पर कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। ऐसे में आइये डालते हैं पोस्ट ऑफिस की उन योजनाओं पर एक नजर जहां पर आपको टैक्स में कटौती का बेनिफिट मिलता है

अपडेटेड Apr 22, 2023 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
Post office की इन योजनाओं में आपको टैक्स पर कटौती का बेनिफिट भी मिलता है

सेविंग करने के लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post office) की स्मॉल सेविंग स्कीम काफी कारगर सिद्ध हो सकती हैं। इन स्कीमों में आप काफी रकम के साथ अपना पैसा जमा कर सकते हैं। आपके जमा किए गए पैसों पर आपको सरकारी सुरक्षा की गारंटी के साथ साथ काफी शानदार ब्याज का फायदा भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की कई सारी योजनाओं पर इन दिनों बैंक एफडी में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा फायदा मिलता है। इसके अलावा इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें आपको टैक्स पर कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। ऐसे में आइये डालते हैं पोस्ट ऑफिस की उन योजनाओं पर एक नजर जहां पर आपको टैक्स में कटौती का बेनिफिट मिलता है।

पब्लिक प्रोविंडेंट फंड (PPF)

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट योजना (PPF) में आप लंबे वक्त के लिए अपना पैसा जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल का है। मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की ये योजना 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।


सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

पोस्टल ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खास तौर पर बेटियों के लिए संचालित की जा रही है। इस योजना में आप अपनी 10 साल तक की बिटिया का खाता खुलवा सकते हैं। मौजूदा वक्त में इस योजना के तहत 7.6 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इस योजना में आप एक फाइनेंशियल ईयर के तहत कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।

Fixed Deposit: बैंक की सेविंग स्कीम में निवेश करने से बेहतर हैं पोस्ट ऑफिस की योजनाएं, जानिए कैसे

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) योजना में आप कम से कम 1,000 रुपये के साथ अपनी बचत को शुरू कर सकते हैं। इसमें आप 100 रुपये के मल्टिपल में अपना निवेश कर सकते हैं। निवेश की कोई भी लिमिट तय नहीं की गई है। योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है। योजना पर आपको सालाना 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD)

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना (Post Office TD) भी बचत करने के लिहाज से काफी अच्छी योजना है। इसमें आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। योजना पर आपको 7 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SSSC)

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में वरिष्ठ नागरिक नागरिक अपना पैसा लगा सकते हैं। इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। योजना पर सालाना 8 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। अकाउंट को मेच्योरिटी पीरियड पर 5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।