पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम (Post Office SCSS) वरिष्ठ नागरिकों की कटोगरी में आने वाले लोगों के लिए कुछ चुनिंदा और सबसे ज्यादा फायदेमंद स्कीमों में से एक है। अब सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इस योजना में इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि हर तिमाही में सरकार की तरफ से इस योजना में मिलने वाली ब्याज दरों का ऐलान किया जाता है। सरकार ने इस बार अपने फैसले में SCSS पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को 8.2 फीसदी पर ही रखा है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पिछले क्वार्टर यानी तिमाही में इस योजना में ब्याज दरों को बढ़ाया गया था।