Credit Cards

सितंबर के आखिरी में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में होगा बदलाव, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल

बता दें कि हर तिमाही आधार पर स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। 30 जून को हुए पिछले बदलाव में ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। इससे पहले अप्रैल से जून वाली तिमाही पर भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। 30 जून को हुए आखिरी बदलाव में, सरकार ने 1-साल और 2-साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 10 बीपीएस तक का इजाफा किया था। जिसे बाद इसके लिए ब्याज दर 6.9 फीसदी और 7 फीसदी हो गई थी

अपडेटेड Sep 08, 2023 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर के आखिरी में यानी 29 या 30 सितंबर को एक बार फिर से स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाएगा।

RBI ने अगस्त 2023 की अपनी मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के दौरान रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था। हालांकि अभी भी देश में महंगाई की दर RBI के तय लक्ष्य से ऊपर ही बनी हुई है। ऐसे में देश में चलने वाली कई सारी सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में भी बदलाव हुआ है। अब सितंबर के आखिरी में यानी 29 या 30 सितंबर को एक बार फिर से स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाएगा।

सितंबर में किया जाएगा बदलाव

हर तीसरे महीने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। 30 जून को हुए पिछले बदलाव में ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। इससे पहले अप्रैल से जून वाली तिमाही पर भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया था। 30 जून को हुए आखिरी बदलाव में, सरकार ने 1-साल और 2-साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 10 बीपीएस तक का इजाफा किया था। जिसे बाद इसके लिए ब्याज दर 6.9 फीसदी और 7 फीसदी हो गई थी। वित्त वर्ष 2020-121 से 2022-23 तक लगातार स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दर में कोई भी बदलाव नही किया गया था।

SBI बैंक की इस योजना में हर महीने 5,000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 3,54,957 रुपये, जानिए डिटेल्स


क्या है स्मॉल सेविंग स्कीम

सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिहाज से सरकार लोगों को अलग अलग तरह की छोटी बचत योजनाओं का फायदा देती है। इन योजनाओं का संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिहाज से यह योजनाएं काफी शानदार साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में आपको काफी सारे फायदे मिलते हैं। इन योजनाओं में आपको सरकारी सुरक्षा की गारंटी मिलती है। यानी कि इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा इसमें आपको काफी अच्छे इंटरेस्ट रेट पर शानदार रिटर्न भी मिलता है। कई सारी योजनाओं में आप टैक्स में कटौती जैसे फायदे भी हासिल कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।