सेविंग के लिए काफी बेहतर हैं ये 10 सरकारी स्कीम, मिलेगा टैक्स में कटौती और ज्यादा इंटरेस्ट रेट
सरकार की तरफ से भी लोगों के लिए कई सारी सेविंग स्कीम (Saving Scheme) चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में आपको पैसा जमा करने पर कई सारे फायदे मिलते हैं। साथ ही सरकार की तरफ से भी इन योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा इन सरकारी योजनाओं पर शानदार इंटरेस्ट के साथ साथ टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है
सरकार की तरफ से भी लोगों के लिए कई सारी सेविंग स्कीम (Saving Scheme) चलाई जा रही हैं
हर किसी के लिए अपने पैसों की सही बचत काफी अहम है। ऐसे में सरकार की तरफ से भी लोगों के लिए कई सारी सेविंग स्कीम (Saving Scheme) चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में आपको पैसा जमा करने पर कई सारे फायदे मिलते हैं। साथ ही सरकार की तरफ से भी इन योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा इन सरकारी योजनाओं पर शानदार इंटरेस्ट के साथ साथ टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है।
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD)
पोस्ट ऑफिस की तरफ से इस स्कीम को चलाया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अपनी रकम को जमा करा सकते हैं। इस योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये की रकम से खाता खुलवाया जा सकता है। इसके बाद इस योजना में 100 रुपये के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है। इस योजना में रकम जमा करने की कोई मैक्सिमम लिमिट भी तय नहीं की गई है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-C के तहत ब्याज में कटौती का फायदा भी मिलता है। अगर ब्याज की बात करें तो एक साल की अवधि पर यह योजना 6.80 फीसदी, दो साल के लिए यह योजना 6.90 फीसदी, 3 साल के लिए 6.90 फीसदी और 5 साल के लिए 7.5 फीसदी ब्याज का फायदा मिलता है।
डाकघर बचत खाता
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 500 रुपये से अपना अकाउंट खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में इनवेस्ट करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इस योजना के तहत अकाउंट में 10,000 रुपये तक का ब्याज इनकम टैक्स अधिनियम के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में कटौती के योग्य है। हालांकि पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको केवल 4 फीसदी सालाना के हिसाब से ही इंटरेस्ट दिया जाता है।
रेकरिंग डिपॉजिट सेविंग स्कीम
इस सरकारी स्कीम में आप कम से कम 100 रुपये मंथली से इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में इनवेस्टमेंट की कोई भी मैकेसिमम लिमिट निर्धारित नहीं की गई है। 6 महीने या 12 महीने के लिए एडवांस जमा किया जा सकता है। इस सरकारी स्कीम के तहत आपका अकाउंट 5 साल में मेच्योर हो जाता है। अकाउंट ओपन करने के एक साल बाद शेष रकम के लिए 50 फीसदी तक के निकासी की मंजूरी है। इस योजना में हर तिमाही में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है।
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें एक वक्त के बाद आपके द्वारा जमा की गई रकम दोगुनी हो जाती है। इस योजना को खास तौर पर किसानों के लिए शुरू किया गया है। हालांकि इस योजना के तहत कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस की यह योजना सालाना 7.5 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
इस योजना को खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए साल 2023 के बजट में शुरू किया गया था। इस योजना को पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित किया जा रहा है। योजना के तहत सालाना 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दिया जा रहा है।
नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम (MIS)
ये सरकारी योजना भी पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित की जा रही है। आप इस योजना में 1000 रुपये के गुणक के साथ अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का रखा गया है। अगर इस योजना के तहत इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इसमें 7.4 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना को खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 10 साल तक की किसी भी बालिका का खाता खोला जा सकता है। यह योजना इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है। वहीं अगर ब्याज की बात करें इसमें 8 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज का फायदा दिया जाता है।
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस योजना के तहत अधिकतम 30 लाख रुपये तक की रकम जमा किए जा सकते हैं। योजना में कोई भी 60 साल या उससे ऊपर का कोई भी नागरिक इनवेस्ट कर सकता है। इस योजना में भी आपको इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स का बेनिफिट मिलता है। वहीं यह योजना 8.20 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। योजना के तहत मेच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। इस योजना के तहत ब्याज टैक्स से फ्री है। योजना के तहत सालाना 7.1 फीसदी ब्याज का फायदा मिलता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के आप कम से कम 1000 रुपये से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। योजना के तहत पैसा जमा करने की कोई भी मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है। योजना में आपको 7.7 फीसदी तक का सालाना ब्याज दिया जाता है।