सरकार की तरफ से महिलाओं को ध्यान में रखकर एक बेहद ही खास स्कीम को शुरू किया गया है। इस नई स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) है। इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से संचालित किया जा रहा है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर योजनाओं में जमा कर्ताओं को टैक्स बेनिफिट दिया जाता है। ऐसे में इस योजना को लेकर भी लोगों के मन में ऐसा सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसमें भी उनको टैक्स में कटौती का फायदा मिलेगा या नहीं। आइये जानते हैं इससे जुड़ी सारी डिटेल।
क्या है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC)
आम बजट 2023 को जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इस खास स्कीम को शुरू किया था। यह योजना दो साल के लिए फ्लेक्सिबल इनवेस्टमेंट और 2 लाख रुपये की मैक्सिमम इनवेस्टमेंट के साथ आंशिक निकासी और हर तीन महीने पर चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा देती है। हालांकि यह योजना केवल 31 मार्च 2025 यानी केवल दो सालों तक के लिए वैध है। पोस्ट ऑफिस की यह योजना मौजूदा समय में जमाकर्ताओं को 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है।
क्या मिलता है टैक्स बेनिफिट का लाभ
वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना से जुड़ी तमामा धारणाओं को साफ कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना को जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स कटौती के लिए योग्य नहीं है। यानि कि आपको इस योजना के जरिए हासिल किए गए ब्याज पर टैक्स चुकाना होगा। हालांकि इस बात की फिलहाल कोई भी संभावना नहीं है कि इस पर आपका टीडीएस भी काटा जाएगा।
पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) योजना के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने इस योजना के लिए एक अधिसूचना को भी जारी किया है। यह योजना देश के सभी डाकघरों में उपलब्ध है।