Get App

म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन में ये चीज़ें होती हैं महत्वपूर्ण-इसलिए NAV को लेकर न हों परेशान

Mutual Funds Sahi Hai (म्युचुअल फंड सही है) की ओर से, 'Nivesh ka Sahi Kadam' की पेशकश

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 5:35 PM
म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन में ये चीज़ें होती हैं महत्वपूर्ण-इसलिए NAV को लेकर न हों परेशान

निवेश के लिए म्युचुअल फंड चुनते समय ज़्यादातर निवेशकों की उलझन रहती है, ‘क्या मुझे बेहतर रिटर्न पाने के लिए कम NAV (नेट असेट वैल्यू) वाले फंड में निवेश करना चाहिए? ’ यह एक अक्सर पूछा जाने वाला सवाल है। लोगों की मान्यता है कि कम NAV का मतलब होता है कि ये फंड सस्ते हैं और इनके तेज़ी से बढ़ने की संभावना होती है। क्या वाकई में ऐसा ही होता है? आइए हम पूरा सच समझते हैं और जानते हैं कि असल में कौन सी चीज़ें महत्वपूर्ण हैं। हम यह भी समझेंगे कि आपके लिए “Nivesh ka Sahi Kadam” क्या है और इसके लिए कौन से मापदंड हैं।

NAV क्या होते हैं और यह हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

NAV आसान भाषा में कहें, तो किसी म्यूचुअल फंड की प्रति यूनिट कीमत होती है, इसकी गणना ऐसे की जाती है:

NAV = कुल बची हुई इकाइयां/(कुल संपत्ति - कुल देनदारी)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें