Credit Cards

ये प्राइवेट बैंक एफडी पर दे रहे हैं शानदार इंटरेस्ट रेट, जानें कहां पर मिल रहा है आपको सबसे ज्यादा रिटर्न

बैंकों की तरफ से आम तौर पर 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी प्लान की पेशकश की जाती है। हालांकि आपको इन एफडी प्लान का चुनाव करते वक्त बेहद ही ज्यादा सतर्क भी रहना चाहिए। क्योंकि टेन्योर में थोड़ा सा भी बदलाव आपके इंटरेस्ट रेट पर बड़ा असर डाल सकता है। ऐसे में आईये जानते हैं HDFC बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में से कहां पर आपको एफडी पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है

अपडेटेड Jun 10, 2023 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
HDFC बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में से कहां पर आपको एफडी पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है

बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं निवेश और बचत के लिए काफी अच्छा जरिया मानी जाती हैं। बैंकों की तरफ से आम तौर पर 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी प्लान की पेशकश की जाती है। हालांकि आपको इन एफडी प्लान का चुनाव करते वक्त बेहद ही ज्यादा सतर्क भी रहना चाहिए। क्योंकि टेन्योर में थोड़ा सा भी बदलाव आपके इंटरेस्ट रेट पर बड़ा असर डाल सकता है। ऐसे में आईये जानते हैं HDFC बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में से कहां पर आपको एफडी पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है।

HDFC बैंक

प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान्स की पेशकश करता है। इस अवधि के दौरान बैंक की तरफ से दी जाने वाली ब्याज दर 3.00% से 7.25% के बीच है। वहीं 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की अवधि पर 7.25 फीसदी के हिसाब से सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है।


ICICI बैंक

ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी प्लान्स की पेशकश करता है। इस अवधि के दौरान बैंक अपने ग्राहकों को 3.00% से 7.10% के बीच इंटरेस्ट रेट का फायदा देता है। 15 महीने से 18 महीने से कम और 18 महीने से 2 साल के टेन्योर पर बैंक की तरफ से 7.10% की सबसे ज्यादा ब्याज दर दी जाती है।

सीनियर सिटीजंस के लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये 5 इनवेस्टमेंट ऑप्शन, बुढ़ापे में मिलता रहेगा पैसों का सहारा

यस बैंक

यस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.25% से 7.75% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है। 7.75% की सबसे ज्याद ब्याज दर 18 महीने से लेकर 36 महीने से कम की अवधि के लिए दी जाती है। ये दरें 2 मई, 2023 से लागू हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.75% से 7.20% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफरकरता है। 7.20% की सबसे ज्यादा ब्याज दर 390 दिन, 391 दिन - 23 महीने से कम, 23 महीने और 23 महीने 1 दिन - 2 साल से कम की अवधि के लिए दी जाती है। ये दरें 11 मई, 2023 से लागू हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।