Credit Cards

सितंबर में इन तीन बड़े बैंकों ने किया FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव, जानें अब पैसे लगाने पर कितना मिलेगा रिटर्न

FD Interest Rate: कई सारे बैंक अब सामान्य ग्राहकों को भी 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में इजाफा ना करने जाने के बाद कई सारे बैंकों ने भी एफडी पर इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। सितंबर में भी कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक और IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर में भी कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक और IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था

साल 2023 में कई सारे बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक अब सामान्य ग्राहकों को भी 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में इजाफा ना करने जाने के बाद कई सारे बैंकों ने भी एफडी पर इंटरेस्ट रेट में कटौती की है। सितंबर में भी कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक और IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था। ऐसे में आइये इन तीनों ही बैंकों पर दी जाने वाली एफडी इंटरेस्ट रेट पर एक नजर डाल लेते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक एफडी रेट

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। ताजा बदलावों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक अब अपने ग्राहकों को सात दिनों से लेकर 10 सालों तक की एफडी पर 2.75% से 7.25% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर 3.25% से 7.75% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। यह इंटरेस्ट रेट 13 सितंबर से प्रभावी हैं।

Post Office मंथली स्कीम में होगी हर महीने इनकम, चेक करें फायदे


ऐक्सिस बैंक FD रेट

ऐक्सिस बैंक ने भी सितंबर में अपने ग्राहकों के लिए एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई एफडी इंटरेस्ट रेट 18 सितंबर 2023 से ही प्रभावी हैं। ऐक्सिस बैंक आम ग्राहकों को 3% से 7.10% और बुजुर्गों को 3% से 7.75% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह इंटरेस्ट रेट 18 सितंबर से प्रभावी है।

IDBI बैंक FD इंटरेस्ट रेट

IDBI बैंक ने भी सितंबर में अपने ग्राहकों के लिए FD इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 सितंबर 2023 से ही प्रभावी हैं। IDBI बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी से 6.8 फीसदी और बुजुर्गों के लिए 3.5 फीसदी से 7.3 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।