प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक साउथ इंडियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट में इजाफा करने का ऐलान किया है। इंटरेस्ट में इजाफे के बाद अब इस बैंक के ग्राहकों को अपनी जमा की गई रकम पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा। अब यह बैंक आम जनता के लिए 2.65 फीसदी से लेकर 6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.15% से 6.50% तक की इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।