मौजूदा वक्त में कई सारे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में अब प्राइवेट सेक्टर के इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया है। बैंक अब सीनियर सिटीजन्स को 888 दिनों में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट 9 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं आम नागरिकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट 888 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी तक है। नई ब्याज दरें 11 अप्रैल 2023 से ही प्रभावी हो गई हैं। आइये जानते हैं कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना अलग अलग अवधि पर कितना इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।