स्मॉलकैप फंडों ने उन इनवेस्टर को शानदार रिटर्न दिया है, जिन्होंने धीरज बनाए रखा। इन फंडों ने पिछले 10 साल में 21 पर्सेंट सीएजीआर की दर से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि मिडकैप और लार्जकैप फंडों से क्रमशः 19 और 14 पर्सेंट रिटर्न मिला।
स्मॉलकैप फंडों ने उन इनवेस्टर को शानदार रिटर्न दिया है, जिन्होंने धीरज बनाए रखा। इन फंडों ने पिछले 10 साल में 21 पर्सेंट सीएजीआर की दर से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि मिडकैप और लार्जकैप फंडों से क्रमशः 19 और 14 पर्सेंट रिटर्न मिला।
इसी अवधि में Nifty 500 TRI ने 15 पर्सेंट का रिटर्न दिया। इससे इन फंडों में निवेश में बढ़ोतरी भी हुई। AMFI डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में इक्विटी फंड कैटगरी में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप इक्विटी फंडों में देखने को मिला। इन फंडों में कुल 25,800 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
इकनॉमिक रिकवरी के दौर में स्मॉलकैप फंडों की परफॉर्मेंस मिडकैप और लार्जकैप से बेहतर रहती है। हालांकि, मुश्किल दौर में इन फंडों की परफॉर्मेंस औसत से भी नीचे जा सकती है। हालांकि, अगर स्मॉलकैप फंडों में लॉन्ग टर्म नजरिये से निवेश किया जाए, तो बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है।
हम यहां उन टॉप स्मॉलकैप फंडो के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में तकरीबन 12 गुना रिटर्न दिया। हालांकि, यहां यह भी बताना जरूरी है कि पिछला प्रदर्शन भविष्य के बारे में निश्चित तौर पर कोई संकेत नहीं देता है। (स्रोत: AMFI)
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजरः समीर राच और तेजस सेठ
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 27.8%
SBI स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजर: आर. श्रीनिवासन
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 26.1%
DSP स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजर: विनीत सांबरे, रेशम जैन, अभिषेक घोष और जय कोठारी
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 24%
कोटक स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजर: पंकज टिबरीवाल
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 21.5%
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड
फंड मैनेजर: आर.जानकीरमन, अखिल कल्लूरी और संदीप एम.
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 21%
सुंदरम स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजर: रवि गोपालकृष्णन और रोहित सेकसरिया
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 20.2%
HDFC स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजर: चिराग सीतलवाड़
पिछले 10 साल का रिटर्न (सीएजीआर): 20%
एक्सिस स्मॉलकैप फंड
फंड मैनेजर: श्रेयस देवलकर और विनायक जयंत
29 नवंबर, 2013 से अब तक रिटर्न (सीएजीआर): 22.7%
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।