Credit Cards

IRCTC Aadhaar Linking: तत्काल टिकट चाहिए तो IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा आधार, जानिए कैसे लिंक करें

अब Tatkal टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। यह सिर्फ टिकट बुकिंग ही नहीं, बल्कि अकाउंट भी सेफ रखती है। किसी भी यात्रा से पहले जल्द से जल्द आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि Tatkal के समय कोई दिक्कत न हो

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
अगर आसानी से टिकट बुक करना है तो फटाफट अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कीजिए

अब ट्रेन में Tatkal टिकट मिलना आसान हो गया है क्योंकि सरकार ने इसके नियम बदल दिए हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका IRCTC अकाउंट आधार नंबर से लिंक हो। इससे बड़ी फैमिली या नियमित यात्रियों को बुकिंग की लिमिट भी दोगुनी मिलेगी और फर्जीवाड़ा भी रुकेगा। जानिए पूरी प्रक्रिया और इसके फायदे।

Tatkal टिकट बुकिंग के बदले नए नियम

1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट सिर्फ उन यात्रियों को मिलेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक और वेरिफाई है।


ऑनलाइन (IRCTC वेबसाइट/ऐप), ऑफलाइन (काउंटर/एजेंट)—हर जगह अब OTP आधारित आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी हो गया है।

क्यों जरूरी है आधार लिंकिंग?

फर्जी बुकिंग व एजेंट के दुरुपयोग पर रोक: नए नियम का मकसद टिकट दलालों की धांधली रोकना और सही यात्रियों को प्राथमिकता देना है।

तेजी से टिकट बुकिंग: मास्टर पैसेंजर लिस्ट बनाने के बाद टाटकल टिकट बुकिंग के समय यात्री डिटेल्स भरने का झंझट नहीं, मौका बढ़ जाएगा।

एक अकाउंट से महीने में 24 टिकट: अब अगर सभी यात्री आधार वेरिफाइड हैं तो एक IRCTC अकाउंट से पहले के 12 की जगह पूरे 24 टिकट बुक कर सकते हैं।

आधार लिंक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in/ RailOne ऐप खोलें

अपने यूजर नेम और पासवर्ड से अकाउंट में लॉगिन करें

'My Profile' या 'Profile' सेक्शन में जाएं

‘Aadhaar KYC’ या ‘Link Aadhaar’ ऑप्शन चुनें

अपना पूरा नाम (जैसा आधार कार्ड पर लिखा है) और 12-अंकों का आधार नंबर डालें

कंसेंट बॉक्स (टिक करें)

“Send OTP”/ “Verify Details” पर क्लिक करें

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेबसाइट/ऐप में डालें

OTP डालने के बाद “Update” या “Submit” बटन दबाएं

सफलता का संदेश आते ही आधार लिंकिंग पूरी।

Tatkal बुकिंग में समय बचाएगा

Tatkal विंडो बहुत कम समय के लिए खुलती है, ऐसे में आधार से वेरिफाई की गई मास्टर पैसेंजर लिस्ट के कारण सिर्फ नाम चुनना होता है। इसके लिए फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

इससे सही यात्रियों के टिकट बुक होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

टिकट धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ा रोकने में मदद।

ऑटोमैटेड रिफंड और पहचान-बिना देरी के।

ई-ट्रांसपेरेंसी और तेज सर्विस-कुल मिलाकर यात्रियों को ज्यादा भरोसेमंद रेल सेवा।

क्या Tatkal के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य है?

हां, अब यह जरूरी है। आप IRCTC ऐप से भी आधार लिंक कर सकते हैं लेकिन वेबसाइट पर यह प्रक्रिया सबसे सुविधाजनक है।

अगर OTP न आए तो?

अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को UIDAI वेबसाइट/आधार सेंटर से अपडेट जरूर कराएं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।