Get App

ITR Filing 2024: आईटीआर फाइलिंग के लिए कैसे करें सही फॉर्म का चुनाव?

ITR Filing 2024 : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है। टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में आईटीआर फाइल करने से बचना चाहिए। वे पहले से फॉर्म-16, फॉर्म 26एएस और एआईएस जैसे डॉक्युमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपको किस फॉर्म का इस्तेमाल करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 5:32 PM
ITR Filing 2024: आईटीआर फाइलिंग के लिए कैसे करें सही फॉर्म का चुनाव?
ITR Filing 2023-24: टैक्सपेयर्स को फॉर्म 16, टीडीएस सर्टिफिकेट और कैपिटल गेंस स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद ही रिटर्न फाइल करने के लिए प्रोसेस शुरू करना चाहिए।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की डेडलाइन कुछ हफ्ते दूर है। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का आईटीआर फाइल करने की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए। टैक्सपेयर को आईटीआर-1 (सहज), आईटीआर-2, आईटीआर-3 और आईटीआर-4 (सुगम) में से अपने लिए सही फॉर्म का चुनाव करना होगा। एंप्लॉयर्स ने अपने एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी कर दिए होंगे। सैलरीड एंप्लॉयीज को रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म-16 जरूरी है।

बैंकों ने भी टैक्स डिडक्शन सर्टिफिकेट्स के लिए एक्सेस दे दिए होंगे। बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसे पर मिला इंटरेस्ट एक सीमा से ज्यादा होने पर टीडीएस काटते हैं। टैक्सपेयर्स को फॉर्म 16 (Form-16), टीडीएस सर्टिफिकेट (TDS Certificate) और कैपिटल गेंस स्टेटमेंट (Capital Gains Statement) डाउनलोड करने के बाद ही रिटर्न फाइल करने के लिए प्रोसेस शुरू करना चाहिए।

आईटीआर-1 और आईटीआर-2: सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए

सैलरीड इंडिविजुअल आईटीआर-1 और आईटीआर-2 में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। आईटीआर-1 को सहज भी कहा जाता है। यह आसान फॉर्म है जिसका इस्तेमाल रेजिडेंट, सैलरीड टैक्सपेयर्स या पेंशनर्स कर सकते हैं। शर्त यह है कि उनकी इनकम एक वित्त वर्ष में 50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। दूसरी शर्त यह है कि उनकी सिर्फ एक हाउस प्रॉपर्टी होनी चाहिए, एग्रीकल्चर इनकम 5000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्हें सेविंग्स या फिक्स्ड डिपॉजिट, डिविडेंड्स और फैमिली पेंशन से इनकम हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें