ITR Filing 2025: आयकर विभाग ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR-4 (सुगम) फॉर्म नोटिफाई कर दिया है। यह फॉर्म मुख्य रूप से छोटे कारोबारियों, प्रोफेशनल्स और उन इंडिविजुअल्स के लिए है, जो अनुमानित कर व्यवस्था (Presumptive Taxation Scheme) के तहत रिटर्न दाखिल करते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस संबंध में जानकारी 6 मई 2025 को X (पहले ट्विटर) पर साझा की है, जो कि 29 अप्रैल 2025 की अधिसूचना संख्या 40/2025 पर आधारित है। नया फॉर्म 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गया है।