Married Daughters Right in Agriculture Land: भारत में बेटियों के जमीन-जायदाद में हक को लेकर लंबे समय से बहस चलती रही है। हालांकि, बेटियों का पिता की संपत्ति पर बराबरी का हक होता है लेकिन एग्रीकल्चर लैंड पर शादीशुदा बेटियों को हक नहीं मिलता। देश के ज्यादातर राज्यों में यह नियम है कि सिर्फ अविवाहित बेटी को ही एग्रीकल्चर लैंड पर अधिकार मिलेगा। शादीशुदा बेटियों को खेती की जमीन पर हक नहीं मिलता। अब इस दिशा में यूपी सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है।