अब यह साफ हो गया है कि इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ेगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में संकेत दिए हैं। वह टैक्सपेयर्स को ईमेल और एसएमएस के जरिए 31 जुलाई से पहले रिटर्न फाइल करने के लिए लगातार रिमाइंडर भेज रहा है। अगर आपने रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आज जरूर कर दें। टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे अंतिम तारीख नजदीक आएगी, ई-फाइलिंग पोर्टल पर लोड बढ़ेगा। इससे पोर्टल की स्पीड स्लो हो सकती है। पहले ही कई चार्टर्ड अकाउंटेंटे्स इकनम टैक्स डिपार्टमेंट को ई-फाइलिंग वेबसाइट में प्रॉब्लम की शिकायत कर चुके हैं।